Pages

Thursday, 17 December 2020

फुटकर नोट्स - सुमी के लिए

 फुटकर नोट्स - सुमी के लिए

--------------------------------
एक
---
मेरे,
सारे रंगहीन ख़्वाब
तुम्हारी आँखों के
प्रिज़्म से गुजरते ही
सतरंगी हो गए
दो
---
तुम्हारी
आँखों में पानी
और मेरे
पास शब्दों की माटी थी
जो आपस में गूँथ के
नज़्मों की शक्ल में ढलते जा रहे हैं
तीन
-----
बस
एक बार अपने होठो से नहीं
आँखों से कह दो 'न "
फिर मै लौट जाऊँगा
अपने मौन के कोटर में
न लौटने के लिए
मुकेश इलाहाबादी --

No comments:

Post a Comment